"ज्ञान पर सभी का अधिकार

By '' अन्योनास्ति " { ANYONAASTI } / :: कबीरा :: on 5/24/2009 12:49:00 pm ,


"ज्ञान पर सभी का अधिकार "
ज्ञान पर सभी का अधिकार है इस इसी सिद्धांत को स्वीकार करते हुए हारवर्ड बिजिनेस स्कूल आदि जैसी 1oo से अधिक प्रमुख्य एवं सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों तथा प्रसिद्द वीडियो -शेयरिंग वेब-साईट यूट्यूब [ youtube.com ] ने परस्पर संयुक्त - सहयोग करने का निर्णय किया है ।

मार्च 2009 से 'यूट्यूब ने अपनी वेब साईट पर शिक्षा अनुभाग भी आरंभ किया है ।

" यूट्यूब के इस अनुभाग में विज्ञान गणित संगीत एवं अन्य विभिन्न विषयों के दुनिया के शीर्ष शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के कैम्पस में विषय विशेषज्ञों शिक्षकों के द्वारा दिए गये व्याख्यानों [ लेक्चर्स ] के ज्ञान - वर्धक वीडियों उपलब्ध हैं "

शीर्ष शिक्षण संस्थानों एवं यूट्यूब के इस संयुक्त अभियान के फल - स्वरुप अब आर्थिक अभावों के अथवा किसी अन्य कारणों से श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में शिक्षा न ले पाने वाले छात्र भी गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगें । इन शैक्षिक व्याख्यानों [ लेक्चर्स ] के वीडियो देखने हेतु यूट्यूब .कॉम [youtube.com] के मुख्य पृष्ठ पर जा कर केटेगरी [ catagry ] क्लिक कर कैटगरी खुलने पर एजुकेशन [Education] पर क्लिक कर आगे ढूंढ़ सकते है वैसे अभी होसकता है बहुत ज्यादा न मिले ,पर जरा योजना को परवान चढ़ने तो दें।

Comments

0 Response to '"ज्ञान पर सभी का अधिकार'

एक टिप्पणी भेजें

Blog Widget by LinkWithin